Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi University Academic Council Meeting Approves Foreign Language Courses at SOL

12 कॉलेजों के मुद्दे पर सकारात्मक परिणाम जल्द: डीयू कुलपति

दिल्ली विश्वविद्यालय में विद्वत परिषद की बैठक में एसओएल में विदेशी भाषा के पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी गई। कुलपति ने शिक्षकों की स्थायी नियुक्तियों पर जोर दिया और खाली पदों पर विज्ञापन जारी करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
12 कॉलेजों के मुद्दे पर सकारात्मक परिणाम जल्द: डीयू कुलपति

डीयू में आयोजित हुई विद्वत परिषद की बैठक -एसओएल में विदेशी भाषा के कोर्स को मिली मंजूरी नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय में शनिवार को विद्वत परिषद की बैठक हंगामेदार रही। दिल्ली सरकार से जुड़े 12 कॉलेजों में नियुक्ति प्रक्रिया जारी करने के एक प्रश्न पर कुलपति ने कहा कि दिल्ली सरकार के साथ बात चल रही है, जल्द ही इसके साकारात्मक परिणाम आने की संभावना है। बैठक के आरंभ में शून्य काल के दौरान परिषद के सदस्यों ने अनेकों मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और अपने-अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक के दौरान कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता ने 27 दिसंबर को हुई एसी की 1021 वीं बैठक के मिनट्स पुष्टिकरण के लिए अकादमिक परिषद के समक्ष रखे और बैठकों में लिए गए निर्णयों पर ‘कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत की।

अकादमिक परिषद की इस बैठक में शून्य काल के दौरान चर्चा करते हुए कुलपति ने सभी संबंधित कॉलेजों के प्रिंसिपलों को कहा कि वह गेस्ट टीचर रखने की बजाए खाली पदों पर अति शीघ्र विज्ञापन जारी करके स्थायी नियुक्तियों को प्राथमिकता दें। प्रत्येक कॉलेज अपने यहां खाली अथवा निकट भविष्य में किसी सेवानिवृत्त के कारण खाली होने वाले पद के प्रति समय पर कार्रवाई करते हुए साल में कम से कम एक या दो बार नियुक्ति प्रक्रिया को अपनाएं। शैक्षणिक मामलों पर अकादमिक परिषद की स्थायी समिति की बैठकों में की गई सिफारिशों पर विचार करते हुए यूजीसीएफ 2022 के आधार पर विभिन्न संकाय के पाठ्यक्रमों को भी चर्चा के स्वीकार कर लिया गया। इसके साथ ही संबंधित विभागों के पाठ्यक्रम में शामिल फारसी, अरबी और उर्दू के पाठ का अंग्रेजी पाठ में अनुवाद करने के सुझाव को भी स्वीकृति प्रदान की गई। यूजीसीएफ 2022 पर आधारित कौशल संवर्धन पाठ्यक्रमों (एसईसी) की सूची में नए पाठ्यक्रमों के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स डोमेन में रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन तथा इंट्रोडक्शन टू आईओटी यूजिंग आर्डूइनों को शामिल करने को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही कंप्यूटर साइंस डोमेन में लो-कोड,नो-कोड डेवलपमेंट तथा लाइफ साइंस डोमेन में बायोमेडिकल साइंसेज सबडोमेन के तहत फोरेंसिक एनालिसिस ऑफ बायोलॉजिकल एविडेंस,फॉरेंसिक टॉक्सिकोलॉजी,क्वेश्चनड डॉक्यूमेंट एग्जामिनेशन और इंजूरी एंड डेथ को शामिल करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से ओपन लर्निंग डेवलपमेंट सेंटर, ओपन लर्निंग कैंपस के अंतर्गत सीआईएसबीसी में फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, इतालवी और पुर्तगाली में सर्टिफिकेट स्तर के पाठ्यक्रम शुरू करने के दूरस्थ और सतत शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए अनुमोदन के लिए अकादमिक परिषद को भेजने की भी सिफारिश एसी बैठक में की गई। सामाजिक विज्ञान संकाय की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए शैक्षणिक सत्र 2025-2026 से दूरस्थ और सतत शिक्षा विभाग, एसओएल के तहत चीन,जापानी,कोरियाई भाषाओं में प्रमाण पत्र,डिप्लोमा,एडवांस डिप्लोमा शुरू करने और रामजस कॉलेज में जापानी भाषा में एक वर्षीय एडवांस डिप्लोमा (जेपी-3) शुरू को भी एसी ने स्वीकृति प्रदान कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें