Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi University 101st Convocation 85 000 Degrees Awarded Union Minister as Chief Guest

डीयू का 101वां दीक्षांत समारोह शनिवार को

दिल्ली विश्वविद्यालय का 101वां दीक्षांत समारोह 22 फरवरी को आयोजित होगा। इस अवसर पर 85,000 से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि होंगे और कुल 194...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
डीयू का 101वां दीक्षांत समारोह शनिवार को

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय का 101वां दीक्षांत समारोह 22 फरवरी को डीयू में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर 85 हजार से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इस समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह करेंगे। डीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय के खेल परिसर स्थित बहुउद्देश्यीय हॉल में होगा। दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 194 स्वर्ण एवं रजत पदक तथा अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रो. टुटेजा ने बताया कि स्नातक, परास्नातक के विद्यार्थियों को कुल 159 स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक प्रदान किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें