दिल्ली : अगले साल मार्च तक आश्रम चौक पर बन जाएगा अंडरपास, निजामुद्दीन से बदरपुर आने-जाने वालों को नहीं झेलना होगा जाम
दिल्ली में निजामुद्दीन से बदरपुर आने-जाने वाले लोगों को अगले साल मार्च से आश्रम चौक पर जाम से नहीं जूझना होगा। चौक को सिग्नल फ्री करने के लिए जो चार लेन का अंडरपास बनाया जा रहा है, उसका लगभग 70...
दिल्ली में निजामुद्दीन से बदरपुर आने-जाने वाले लोगों को अगले साल मार्च से आश्रम चौक पर जाम से नहीं जूझना होगा। चौक को सिग्नल फ्री करने के लिए जो चार लेन का अंडरपास बनाया जा रहा है, उसका लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इस परियोजना के तहत आश्रम फ्लाइओवर से डीएनडी फ्लाइओवर के बीच रिंग रोड पर जाम कम करने के लिए जो एलिवेटिड फ्लाइओवर बनाया जाना है, उसके लिए भी मिट्टी की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।
पहले आश्रम चौक पर बदरपुर की ओर जाने वाले हिस्से में खुदाई के लिए बैरिकेडिंग की गई थी। अब चौक के दूसरी तरफ निजामुद्दीन जाने वाले साइड की भी बैरिकेडिंग की जा रही है। इसके लिए ही ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है, ताकि खुदाई का काम शुरू हो सके। अगले साल मार्च तक मेन चौराहे पर बनने वाले अंडरपास का हिस्सा पूरा हो जाएगा। कुछ दिनों के टेस्टिंग के बाद अंडरपास से ट्रैफिक संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा। चौक पर लेफ्ट टर्न सभी दिशाओं के लिए फ्री होगा। लोकल ट्रैफिक को ही सिर्फ इस जंक्शन पर थोड़ी देर के लिए रुकना पड़ेगा।
78 करोड़ रुपये खर्च होंगे
अंडरपास के निर्माण पर करीब 78 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अभी इस चौक से रोजाना करीब 4.5 लाख गाड़ियां गुजरती हैं। अंडरपास बनने के बाद जिन लोगों को निजामुद्दीन से बदरपुर या इस दिशा से निजामुद्दीन की ओर जाना होगा, उनके लिए चौक सिग्नल फ्री होगा। वे चार लेन चौड़े अंडरपास के रास्ते दोनों दिशाओं में जा सकते हैं। जो लोग निजामुद्दीन की ओर से आ रहे हैं और मूलचंद या एम्स की ओर जाना है, उन्हें ट्रैफिक सिग्नल मिलेगा, लेकिन पहले की तुलना में सिग्नल पर काफी कम समय तक रुकना होगा।
अभी भयंकर जाम की समस्या
पीडब्ल्यूडी अफसरों के अनुसार आश्रम फ्लाइओवर के नीचे से गुजरने वाले ट्रैफिक के चलते पिछले कई सालों से यहां भयंकर जाम की समस्या है। निजामुद्दीन से बदरपुर आने-जाने वाले ट्रैफिक को सिग्नल पर रुकना पड़ता है। नो एंट्री खुलने के बाद ट्रकों के चलते इस जंक्शन पर हमेशा जाम लगा रहता है। इसलिए योजना बनाई गई है कि इस जंक्शन पर जाम खत्म करने के लिए इसे सिग्नल फ्री बनाया जाए। योजना के तहत ही यहां अंडरपास बनाने की योजना तैयार की गई है।
डीएनडी को जोड़ने वाले फ्लाइओवर का काम इस साल नहीं
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मानें तो रिंग रोड पर आश्रम से डीएनडी को जोड़ने के लिए बनाए जाने वाले फ्लाइओवर के लिए मिट्टी की जांच का काम शुरू कर दिया गया है। यह फ्लाइओवर इस वर्ष बनना शुरू नहीं हो पाएगा। आश्रम चौक पर लगने वाले जाम को खत्म करने की परियोजना के तहत ही इस फ्लाइओवर का निर्माण किया जाना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।