Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Transport Department Plans to Add More Electric Buses by 2025

राहत : परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल होंगी नई ई-बसें

- कई डिपो में विद्युतीकरण का काम शुरू, वर्कशॉप भी की जा रही तैयार

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Nov 2024 06:21 PM
share Share

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली परिवहन विभाग के बेड़े में जल्द ही और इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो सकती हैं। इसके लिए कई डीटीसी के कई अन्य डिपो और वर्कशॉप में विद्युतीकरण का काम कराया जा रहा है। दिल्ली सरकार की ओर से 2025 तक ई-बसों की संख्या 10 हजार से ज्यादा करने का लक्ष्य तय है। फिलहाल बेड़े में दो हजार ई-बसें शामिल हैं। डीटीसी की ओर से द्वारका सेक्टर-2 स्थित डिपो, राजघाट-1 डिपो, श्रीनिवास पुरी डिपो, आंबेडकर नगर डिपो, केशोपुर डिपो, रोहिणी-4 डिपो, नांगलोई डिपो में विद्युतीकरण का काम कराया जा रहा है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इलेक्ट्रिक बसों की नई खेप सड़कों पर उतारी जा सकती है। डीटीसी अधिकारियों का कहना है कि डिपो में काम दो से तीन महीनों में पूरा हो जाएगा। जैसे-जैसे कंपनी की ओर से बसों की आपूर्ति की जाएगी, वैसे ही उन्हें डिपो को आवंटित कर संचालन शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

मियाद पूरी कर चुकी 132 लो-फ्लोर बसें हटीं

दिल्ली में 15 साल से सड़कों पर दौड़ रहीं सीएनजी बसों की अब मियाद पूरी होने लगी है। इस साल जनवरी से सितंबर के बीच 356 बसें सड़कों से हटाई जा चुकी हैं, जबकि चार नवंबर को भी 132 लो-फ्लोर बसों को हटाया गया। इनमें 11 बसें नोएडा डिपो से और बाकी 121 बसें दिल्ली के अलग-अलग डिपो से संचालित हो रही थीं। दिसंबर तक करीब 200 बसें और सड़कों से हट जाएंगी। इसकी वजह से दिल्ली के रूटों पर बसों की कमी हो जाएगी। अगले साल यानी 2025 में भी तकरीबन 22 बसें मियाद पूरी हो जाने के कारण सड़कों से हट जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें