डीटीसी बसों और डिपो से हटेंगे राजनीतिक पोस्टर
दिल्ली परिवहन निगम ने सभी बसों और डिपो पर राजनीतिक पोस्टर हटाने का आदेश दिया है। संचालन प्रबंधक ने सभी डिपो के प्रबंधकों को तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा है। यह निर्णय हालिया राजनीतिक परिवर्तनों के...
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। डीटीसी की सभी बसों और डिपो पर लगे राजनीतिक पोस्टर हटेंगे। दिल्ली परिवहन निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर संचालन प्रबंधक ने सभी डिपो के प्रबंधकों को इसके लिए आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि इन आदेशों पर तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यानी अब डीटीसी की बसों पर किसी भी राजनीतिक दल के नेता का पोस्टर नहीं लग सकेगा। डीटीसी के ऑपरेशन प्रबंधक की ओर से 27 सितंबर को यह आदेश जारी किया गया है। माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार में बीते दिनों हुए परिवर्तन के बाद यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि, डीटीसी बसों के पिछले हिस्से पर लेन ड्राइविंग का एक बड़ा सा पोस्टर लगा हुआ है। इसमें दो नेताओं के फोटो भी लगे हुए हैं। नए आदेश का पालन किए जाने के बाद बसों और डिपो के परिसर में लगे इन पोस्टरों को हटा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।