हमले के विरोध में आज दिल्ली के बाजार बंद
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या से दिल्ली के कारोबारियों में जबरदस्त आक्रोश है। आतंकी घटना के विरोध में पहलगाम हमला: व्यापारियों ने शुक्र

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या से दिल्ली के कारोबारियों में जबरदस्त आक्रोश है। आतंकी घटना के विरोध में व्यापारियों ने शुक्रवार को दिल्ली के 100 से ज्यादा बाजारों को बंद करने का ऐलान किया है। इस दौरान व्यापारी संगठन आतंकवाद के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी करेंगे। इस बीच व्यापारिक संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) से जुड़े व्यापारियों ने गुरुवार शाम काली पट्टी बांधकर कनॉट प्लेस में कैंडल मार्च कर विरोध जताया। सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि इस विरोध-प्रदर्शन में कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, भागीरथ प्लेस, राजौरी गार्डन, सरोजनी नगर, कमला नगर, करोल बाग, लाजपत नगर, साउथ एक्सटेंशन कृष्णा नगर, रोहिणी, कनॉट प्लेस, कीर्ति नगर बाजार के व्यापारी शामिल हुए। सीटीआई उपाध्यक्ष राहुल अदलखा ने बताया कि दिल्ली के व्यापारियों में पहलगाम हमले को लेकर जबरदस्त आक्रोश है और सभी संगठन एकजुट होकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए कठोर कदम उठाए, देश का प्रत्येक नागरिक सरकार के साथ है।
वहीं, दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन के महासचिव श्रीभगवान बंसल ने बताया कि दिल्ली के 100 से ज्यादा बाजारों के संगठनों ने शुक्रवार को विरोध में बाजार बंद रखने का ऐलान किया है। कुछ अन्य संगठन भी इस बंदी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बाजार बंदी का निर्णय लेकर सभी व्यापारियों ने देश की सुरक्षा के लिए एकजुट होने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इस बंदी में पुरानी दिल्ली क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों के व्यापारिक संगठन में शामिल रहेंगे।
आज नहीं खुलेंगे ये बाजार
सदर बाजार, भागीरथ प्लेस, नया बाजार, खारी बावली, चावड़ी बाजार, हिन्दुस्तान मर्केंटाइल चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, जामा मस्जिद, हौजकाजी, मीना बाजार, मटियामहल, किनारी बाजार, नबी करीम, मुल्तानी ढांडा, दिल्ली वेजिटेबल एंड ऑयल एसोसिएशन खारी बावली, केमिकल एसोसिएशन खारी बावली, दरियागंज, नई सड़क, बुलियन एसोसिएशन चांदनी चौक, कटरा अशर्फी चांदनी चौक, क्लॉथ मार्केट चांदनी चौक, राजौरी गार्डन मार्बल एसोसिएशन, किराना कमेटी खारी बावली, मोरी गेट, डिप्टी गंज बर्तन बाजार समेत अन्य बाजार बंद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।