Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi to Install Over 260 EV Charging Stations in Next 5 Months

घर के पास इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग की सुविधा मिलेगी

::अच्छी खबर:: -- नगर निगम ने शुरू की पहल, 260 जगहों पर इसे स्थापित

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Nov 2024 04:30 PM
share Share

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली की विभिन्न सोसाइटियों और कॉलोनियों के पास ईवी चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध होंगे। इसके लिए दिल्ली नगर निगम ने योजना बनाई है। अगले पांच माह में 260 से अधिक ईवी चार्जिंग स्टेशन को स्थापित किया जाएगा। ये चार्जिंग स्टेशन पश्चिमी, नरेला, सिविल लाइंस, नजफगढ़, रोहिणी, शाहदरा उत्तरी, शाहदरा दक्षिणी जोन में स्थापित किए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक, इसके लिए नगर निगम केंद्र सरकार की विभिन्न पीएसयू कंपनियों और अन्य बिजली कंपनियों के साथ मिलकर साझेदारी की है। निगम ने दिल्ली में अब तक दक्षिणी जोन समेत कई जगहों पर 308 ईवी चार्जिंग स्टेशन को स्थापित कर दिया है। इसमें लोग अपने ईवी वाहनों को चार्ज भी कर रहे हैं। राजौरी गार्डन के ब्लॉक, नेहरू प्लेस, जनकपुरी जैसे इलाकों में ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार के जनवरी 2022 के दिशानिर्देशों के अनुरूप ईवी चार्जिंग स्टेशन को लगाने का कार्य कर रहे हैं। अगले पांच माह के दौरान 260 से अधिक ईवी चार्जिंग स्टेशन दिल्ली भर में लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कॉलोनियों, सोसाइटियों के एक से डेढ़ किलोमीटर के दायरे में स्टेशन की सुविधा मिलेगी। निगम के इलेक्ट्रिकल और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी इस परियोजना पर कार्य कर रहे हैं।

पीएसयू और बिजली कंपनियों के साथ कर रहे कार्य

अधिकारियों ने बताया कि निगम ने केंद्र सरकार के अधीनस्थ सात पीएसयू कंपनियों और अन्य बिजली कंपनियों को दिल्ली में कई ईवी स्टेशन स्थापित करने की अनुमति मिली है। इसके मद्देनजर निगम ने इन कंपनियों को जमीन उपलब्ध कराई है। निगम ने अपनी पार्किंग में भी ईवी चार्जिंग स्टेशन के निर्माण की अनुमति दी है। टेलीकम्यूनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल), एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल), ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड (बीईसीआईएल), इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) जैसी पीएसयू को ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की अनुमति दी गई है। इसके अतिरिक्त निगम ने टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल), बीएसईएस और यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) जैसी बिजली कंपनियों को भी ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने की अनुमति दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें