Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi T20 Team Makes History with All Players Bowling in Match

खेल : दिल्ली के 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी कर बनाया रिकॉर्ड

सैयद मुश्ताक मुंबई। दिल्ली की टी-20 टीम ने एक शुक्रवार को अनोखा रिकॉर्ड बना

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Nov 2024 06:48 PM
share Share
Follow Us on

सैयद मुश्ताक मुंबई। दिल्ली की टी-20 टीम ने एक शुक्रवार को अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। वह टी-20 के इतिहास में ऐसी पहली टीम बन गई है जिसके सभी 11 खिलाड़ियों ने एक मैच में गेंदबाजी की। शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वानखेड़े स्टेडियम में मणिपुर के खिलाफ दिल्ली ने यह उपलब्धि हासिल की। अभी तक सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में चार बार ही ऐसा हुआ था। आयुष बडोनी की टीम ने यह मुकाबला नौ गेंद रहते चार विकेट से जीता।

मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 120 रन बनाए। अहमद शाह ने 32 और कप्तान रेक्स सिंह ने 23 रन नबाए। दिल्ली के पांच गेंदबाजों ने विकेट लिए। इनमें हर्ष त्यागी और दिग्वेश सिंह ने दो-दो विकेट झटके। दिल्ली यह लक्ष्य 18.3 ओवर में छह विकेट पर 124 रन बनाकर हासिल कर लिया। यश ढुल 59 रन की पारी खेली।

हार्दिक ने एक ओवर में जड़े चार छक्के

इंदौर, एजेंसी। हार्दिक पांड्या ने बाएं हाथ के स्पिनर परवेज सुल्तान के एक ओवर में चार छक्कों सहित कुल 28 रन बटोरे। उन्होंने 23 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों से 47 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इससे बड़ौदा ने त्रिपुरा को सात विकेट से धो दिया। बड़ौदा ने 110 रन का लक्ष्य 11.2 ओवर में तीन विकेट पर 115 रन बनाकर हासिल कर लिया। उनके अलावा मीतेश पटेल ने नाबाद 37 रन का योगदान दिया।

इससे पहले हार्दिक के बड़े भाई कृणाल पांड्या ने नई गेंद से दो जबकि आकाश सिंह ने तीन विकेट झटके जिससे त्रिपुरा की टीम कप्तान मंदीप सिंह (50) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद नौ विकेट पर 109 रन ही बना पाई। मैदान में बैठे दर्शकों का हार्दिक ने पूरा मनोरंजन किया। उन्होंने सुल्तान पर लांग ऑफ और एक्सट्रा कवर पर तीन जबकि काउ कॉर्न पर दो छक्के जड़े।

बाक्स

शार्दुल ने लुटाए 69 रन, मुंबई हारी

मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए। आईपीएल नीलामी में अनदेखी किए किए जाने के बाद शार्दुल ने केरल के खिलाफ मुकाबले में अपने चार ओवर में 69 रन देकर हाल ही में बनाए गए अरुणाचल प्रदेश के रमेश राहुल के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी की। उनके इस प्रदर्शन से मुंबई को केरल के हाथों 43 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। शार्दुल ने मैच के शुरू में संजू सैमसन (4) का विकेट झटका लेकिन फिर उनकी गेंदों पर छह छक्के और पांच चौके लगे। सलमान निजार (99 नाबाद) और रोहन कुन्नुम्मल (87) की पारियों से केरल ने पांच विकेट पर 234 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम नौ विकेट पर 191 रन ही बना पाई। अजिंक्य रहाणे ने 68, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32, पृथ्वी साव ने 23 और हार्दिक ने 23 रन का योगदान दिया।

-------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें