चोरी के 28 मोबाइल फोन समेत बदमाश गिरफ्तार
नई दिल्ली में शाहदरा जिला एसटीएफ ने 28 चोरी के मोबाइल फोन के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी तहीदुल शेख ने अपने दोस्त की मदद से मोबाइल चुराए थे। पुलिस ने उसके पास से 19 मोबाइल फोन बरामद किए और...
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता शाहदरा जिला एसटीएफ ने चोरी के 28 मोबाइल फोन समेत एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि गत बुधवार को विवेक विहार थाने में एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच करते हुए पुलिस को एक व्यक्ति के चोरी के मोबाइल फोन समेत सीएनजी पंप, सीमापुरी के पास आने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक बैग मिला। बैग में से चोरी के 19 मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान न्यू सीमापुरी निवासी तहीदुल शेख के रूप में हुई। पूछताछ में इसने बताया कि उन्हें अपने दोस्त शबीर की मदद से ये मोबाइल फोन चुराए थे। बाद में इसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के नौ अन्य मोबाइल फोन बरामद कर लिए। वहीं, शबीर को पुलिस पहले ही झपटमारी के एक मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।