Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi STF Arrests Thief with 28 Stolen Mobile Phones

चोरी के 28 मोबाइल फोन समेत बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली में शाहदरा जिला एसटीएफ ने 28 चोरी के मोबाइल फोन के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी तहीदुल शेख ने अपने दोस्त की मदद से मोबाइल चुराए थे। पुलिस ने उसके पास से 19 मोबाइल फोन बरामद किए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Jan 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता शाहदरा जिला एसटीएफ ने चोरी के 28 मोबाइल फोन समेत एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि गत बुधवार को विवेक विहार थाने में एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच करते हुए पुलिस को एक व्यक्ति के चोरी के मोबाइल फोन समेत सीएनजी पंप, सीमापुरी के पास आने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक बैग मिला। बैग में से चोरी के 19 मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान न्यू सीमापुरी निवासी तहीदुल शेख के रूप में हुई। पूछताछ में इसने बताया कि उन्हें अपने दोस्त शबीर की मदद से ये मोबाइल फोन चुराए थे। बाद में इसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के नौ अन्य मोबाइल फोन बरामद कर लिए। वहीं, शबीर को पुलिस पहले ही झपटमारी के एक मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें