लोडेड तमंचा व चार वाहनों समेत दो गिरफ्तार
दिल्ली के शाहदरा जिले में एसटीएफ ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक लोडेड तमंचा और चार चोरी के दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं। इन बदमाशों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में...
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता शाहदरा जिला एसटीएफ ने मंगलवार को दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक लोडेड तमंचा व चोरी के चार दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौमत ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम एसटीएफ को पेट्रोलिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइकसवारों को पकड़कर तलाशी ली तो इनके पास से लोडेड तमंचा मिला। जांच में मोटरसाइकिल भी चोरी की निकली। पूछताछ में प्रिंस ने बताया कि वह फारुख नगर निवासी पम्मी से तमंचा लेकर आया था। प्रिंस पर 12 और जुबैर पर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में जुबैर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो स्कूटी व एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।