ओलंपियन तैयार कर रहा है दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल: आतिशी
::निरीक्षण:: -मुख्यमंत्री आतिशी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल का
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ सिविल लाइंस स्थित दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल का दौरा कर छात्रों से मुलाकात की। बच्चों के साथ दोनों नेताओं ने नाश्ता करने के साथ स्कूल में मौजूद सुविधाओं, प्रशिक्षण, डाइट और खेलों को लेकर जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार का ये स्पोर्ट्स स्कूल भविष्य का ओलंपियन तैयार कर रहा है। छात्रों ने मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से अपने अनुभवों को साझा किया। छात्रों ने कहा कि पहले हम सोचते थे कि अच्छा खेलकर नौकरी हासिल करेंगे, लेकिन यहां आने के बाद हमारी सोच बदली है। अब हमारा सपना खेल के जरिए नौकरी पाने का नहीं बल्कि देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड जीतना है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि 10 साल पहले जो सपना देखा था, उसे सच होता देख रहे हों तो उससे भावुक पल कुछ और नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब यहां टूटी-फूटी इमारत होती थी। आज यहां विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस शानदार स्पोर्ट्स स्कूल है।
आतिशी ने कहा कि अबतक देश में हमेशा पढ़ाई और खेल को अलग-अलग माना जाता है। यही कारण है कि इतनी बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद भी ओलंपिक में जब पदक तालिका देखी जाती है तो हम बहुत नीचे होते हैं। दिल्ली सरकार इस अवधारणा को बदलने का काम कर रही है।
यहां से एक भी खिलाड़ी नहीं निकला : भाजपा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि खेलों के नाम पर भी आम आदमी पार्टी ने भ्रम फैलाया है। सिविल लाइन स्थित स्पोर्ट्स स्कूल से कोई भी खिलाड़ी नहीं निकल पाया है और दिल्ली सरकार इसे अपनी उपलब्धि के तौर पर बता रही है। सचदेवा ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले आप ने दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की, लेकिन इस पर कोई काम नहीं हुआ। दिल्ली के सरकारी एवं निजी स्कूलों में लगभग 30 लाख छात्र खेलों में भाग लेने की उम्र के हैं, लेकिन सरकार मात्र 180 छात्रों के लिए स्कूल खोलकर ओलंपिक स्तर की तैयारी का दावा कर रही है। यह युवाओं को धोखा देने का प्रयास है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।