अच्छी खबर : सफदरजंग में गर्भवती महिलाओं के लिए अलग पंजीकरण की सुविधा
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए नया पंजीकरण काउंटर खोला गया है, जिससे उन्हें लंबी लाइनों से राहत मिलेगी। इसके साथ ही, अस्पताल ने आपातकालीन सेवाओं के लिए दो नई एंबुलेंस और...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। अस्पताल में भीड़ भाड़ और लंबी लाइनों से छुटकारा दिलाने के लिए अलग पंजीकरण काउंटर खोला गया है। यहां पर गर्भवती महिलाएं बिना लाइन पंजीकरण करवा सकेंगी। अस्पताल में रोजाना 200 से अधिक गर्भवती महिलाएं इलाज के लिए आती हैं। अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार ने नये काउंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. बिंदु बजाज ने बताया कि इससे प्रसवपूर्व देखभाल की सुलभता बढ़ाने से महिलाएं जांच के लिए आगे आएगी। समय पर जांच होने से बच्चे और उसकी मां दोनों के स्वास्थ्य पर उचित नजर रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि गर्भवतियों को तनावग्रस्त होने से बचाने के लिए अलग पंजीकरण काउंटर की जरूरत थी।
इमरजेंसी के लिए दो नई एम्बुलेंस मिलीं
सफदरजंग अस्पताल ने आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में विस्तार करते हुए अस्पताल में दो नई बेसिक लाइफ सपोर्ट से लैस एंबुलेंस सेवाओं की शुरुआत की है। दरअसल, ये एम्बुलेंस अस्पताल को एफआईईएम फाउंडेशन की ओर से दान में दी गई हैं। इस मौके पर अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार और फाउंडेशन के सलाहकार राकेश सिंह मौजूद रहे। ये दोनों अत्याधुनिक एम्बुलेंस आवश्यक जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित हैं।
बुजुर्गों के लिए शुरू हुआ जेरिएट्रिक केयर वार्ड
सफदरजंग अस्पताल में बुजुर्गों की सुविधा के लिए नया जेरिएट्रिक केयर वार्ड शुरू हुआ। इसमें 17 बेड पर मरीजों को एक छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलेगी। इस वार्ड को मेडिसिन विभाग के अंतर्गत चलाया जाएगा। मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. वाई सी पोरवाल ने बताया कि इस वार्ड में जेरिएट्रिक रोगियों को उम्र से संबंधित स्थितियों, फिजियोथेरेपी, व्यावसायिक चिकित्सा और मानसिक स्वास्थ्य सहायता के लिए विशेष उपचार दिया जाएगा। बुजुर्ग मरीजों की सुविधा के लिए बिना फिसलने वाला फर्श, हैंडरेल और आपातकालीन कॉल सिस्टम भी उपलब्ध कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।