सर्जरी के कुछ घंटों बाद ही कृत्रिम अंग से चलने लगेगा मरीज
राजधानी स्थित सफदरजंग अस्पताल के पीएमआर विभाग ने सोमवार को डायरेक्ट सॉकेट तकनीक लॉन्च की
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। हाथ पैर जैसे अंग कटने के बाद अस्पतालों में मरीजों के पुनर्वास के लिए प्रोस्टेथिक अंग लगाए जाते हैं। हालांकि, इस प्रक्रिया में मरीज को दोबारा चल फिर पाने में काफी समय लगता है। इसको देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के पीएमआर विभाग ने डायरेक्ट सॉकेट तकनीक लॉन्च की है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार ने इसका उद्घाटन किया। प्रवक्ता पूनम ढांडा ने बताया कि यह नई तकनीक आधुनिक इलाज के तरीके को बदल देगी। इससे मरीज प्रोस्थेटिक यानी कृत्रिम अंग लगने के बाद उसी दिन चलने और फिरने में सक्षम हो जाएगा। इस दौरान डॉ. अजय गुप्ता और ऑर्थोटिक प्रोस्थेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश दास भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।