Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi s Safdarjung Hospital Enhances Kidney Care with New Dialysis Machines

अच्छी खबर : सफदरजंग को तीन नई डायलिसिस मशीनें मिलीं

सीएसआर पहल के तहत अस्पताल के किडनी रोग विभाग में मशीनें लगाई गई हैं, जिससे मरीजों की प्रतीक्षा सूची कम होगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Oct 2024 07:28 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मरीजों के लिए अच्छी खबर है। किडनी पीड़ितों के लिए सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है। सीएसआर पहल के तहत अस्पताल के किडनी रोग विभाग में तीन नई डायलिसिस मशीनें लगाई गई हैं, जिससे मरीजों की प्रतीक्षा सूची कम होगी। कॉपरेट सोशल रेस्पांसिबिलटी के तहत जेके सीमेंट द्वारा आधारशिला एनजीओ के सहयोग से अस्पताल में रिनल केयर यूनिट को डायलिसिस की तीन नई मशीनें डोनेट की गई हैं। इन्हें संचालित करने के लिए तीन तकनीशियन भी नियुक्त किए गए हैं। अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार ने डायलिसिस यूनिट में इस सेवा का उद्घाटन किया। जेके सीमेंट के संयुक्त प्रबंध निदेशक माधव सिंघानिया ने बेहतर स्वास्थय सेवा के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराया। वहीं, किडनी रोग विभाग के प्रमुख डॉ. हिमांशु वर्मा ने कहा कि देश में हर साल डेढ़ लाख से दो लाख नए किडनी मरीज हो जाते हैं, जिन्हें डायलिसिस या किडनी प्रत्यारोपण की जरूरत होती है। इनमें से सिर्फ 10 फीसदी मरीजों को डायलिसिस या किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा मिल पाती है। तीन नई डायलिसिस मशीन आने से महीने में लगभग 250 ज्यादा डायलिसिस सत्र आयोजित किए जा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें