Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi s Deputy CM Manish Sisodia Celebrates Children s Day with Special School Students

बाल दिवस पर सिसोदिया ने छात्रों के साथ वक्त गुजारा

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बाल दिवस पर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, एंड्रयूज गंज के बच्चों के साथ समय बिताया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा की महत्वपूर्णता और अपने सपनों को पूरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Nov 2024 07:28 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। बाल दिवस पर गुरुवार को दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, एंड्रयूज गंज के बच्चों के साथ समय गुजारा और उनको दुनिया में अपनी चमक बिखेरने का मंत्र दिया। इस सरकारी स्कूल में बच्चों को वाद्य यंत्रों और संगीत की शिक्षा दी जाती है। मनीष सिसोदिया को अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने वाद्य यंत्रों की थाप पर एक मधुर संगीत सुनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान बच्चों ने सरकारी स्कूलों में मिल रही शिक्षा पर अपने अनुभवों को साझा किया। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज के दिन अरविंद केजरीवाल के एक और सपनों के स्कूल में जाने का मौका मिला। इन फरिश्तों की मुस्कुराहटों में सच्चाई, मासूमियत और अनगिनत सपने देखता हूं। उन्होंने कहा कि इस स्कूल का सपना मैंने शिक्षा मंत्री रहते हुए देखा था।

सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स पर बच्चों के साथ एक फोटो साझा करते हुए लिखा कि आज बाल दिवस पर एक सरकारी स्कूल में बच्चों के साथ कुछ कीमती पल बिताए। इन बच्चों में मुझे ईश्वर का अंश दिखता है। उनकी खिलखिलाहटें किसी प्रार्थना से कम नहीं हैं। हर बच्चे की आंखों में अनगिनत संभावनाएं हैं और उनकी शिक्षा में योगदान देना मेरे लिए ईश्वर की सेवा जैसा है। ये मासूमियत से भरी छोटी-छोटी आंखें बड़े सपनों को देखने का हौसला रखती हैं। उनका भविष्य संवारना, उन्हें ज्ञान की रोशनी देना, यही सच्ची भक्ति है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें