Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi s Batting Struggles Continue 116 Runs Behind Assam in Ranji Trophy

खेल : क्रिकेट - बल्लेबाज फिर फ्लॉप, दिल्ली की टीम 116 रन से पीछे

बल्लेबाज फिर फ्लॉप, दिल्ली की टीम 116 रन से पीछे रणजी नई दिल्ली,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 Oct 2024 07:36 PM
share Share

बल्लेबाज फिर फ्लॉप, दिल्ली की टीम 116 रन से पीछे रणजी

नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली की बल्ले से परेशानी का सिलसिला जारी है। रविवार को असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में यश ढुल और हिम्मत सिंह जैसे बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे। इससे स्टंप्स तक टीम का स्कोर छह विकेट पर 214 रन रहा।

पहली पारी में अभी पीछे : असम ने सुबह छह विकेट पर 264 रन से खेलना शुरू किया और पारी 330 रन पर समाप्त की। विकेटकीपर सुमित घड़ीगांवकर ने 237 गेंद में 162 रन बनाए। उन्होंने सुबह 120 रन से पारी शुरू की। पर हर्षित राणा की गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सके।

स्टंप्स तक दिल्ली का स्कोर छह विकेट पर 214 रन था जिससे वह असम से पहली पारी के आधार पर 116 रन से पीछे थी।

राणा का पंच : पहली बार टेस्ट टीम में शामिल राणा ने 80 रन देकर पांच विकेट झटके और असम की पारी मृणमय दत्ता के आउट होते ही खत्म हो गई। फिर दिल्ली ने आते ही गगन वत्स (शून्य) का विकेट गंवा दिया। लेकिन सनत सांगवान (47 रन) और धुल (47 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी कर पारी आगे बढ़ाई।

धुल के आउट होने के बाद कप्तान हिम्मत सिंह क्रीज पर उतरे, उन्होंने सांगवान के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। लेकिन सांगवान पगबाधा आउट हो गए।

हिम्मत असम के ऑफस्पिनर स्वरूपम पुरकायस्थ (तीन विकेट) की गेंद पर आउट हो गए जिससे उनकी 88 गेंद में 55 रन की पारी समाप्त हुई। स्पिनर राहुल सिंह ने दो विकेट झटके। खेल खत्म होने के समय सुमित माथुर 19 और राणा 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

झारखंड की टीम 202 पर सिमटी : जमशेदपुर। अनुकूल रॉय के 61 रन के बावजूद झारखंड की टीम यहां पहली पारी में 202 रन पर सिमट गई। चंडीगढ़ ने स्टंप्स तक बिना विकेट 34 रन बना लिए थे।

छत्तीसगढ़ का विशाल स्कोर : कोयंबटूर में छत्तीसगढ़ ने पहली पारी 500 रन पर समाप्त कर स्टंप तक तमिलनाडु का स्कोर एक विकेट पर 23 रन कर दिया। छत्तीसगढ़ के लिए आयुष पांडे (124 रन) ने शतक तथा अनुज तिवारी (84 रन), संजीत देसाई (82 रन), एकनाथ केरकर (52 रन) और अजय मंडल (64 रन) ने अर्धशतक बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें