Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Public Demands Elections Amid Allegations Against CM Kejriwal AAP s Saurabh Bhardwaj

दिल्ली की जनता जल्द चुनाव चाहती है: भारद्वाज

दिल्ली की जनता जल्द चुनाव चाहती है: भारद्वाज दिल्ली की जनता जल्द चुनाव चाहती है: भारद्वाज

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 11:33 AM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की गई साजिशों के चलते दिल्ली की जनता भाजपा से बेहद नाराज है। अब दिल्ली की जनता चाहती है कि जल्द से जल्द चुनाव हो, जिससे कि वह दोबारा ईमानदारी के नाम पर चुनाव लड़ने वाले अपने नेता अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री की गद्दी पर बिठा सके। आप मुख्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की चर्चा आज दुनिया के हर कोने में हो रही है। लोग भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि एक मौजूदा मुख्यमंत्री जेल से निकलने के बाद खुद ही ऐलान कर रहा है कि वह इस्तीफा देगा। जनता उसे ईमानदार मानती है तो वोट दे तभी वह दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है देश में जाति, धर्म और भाषा के नाम पर बहुत चुनाव लड़े जाते हैं, लेकिन यह देश का पहला चुनाव होगा, जिसमें एक मुख्यमंत्री कह रहा है कि ईमानदारी के नाम पर चुनाव लड़ेंगे।

केजरीवाल ने मर्यादा का मान रखा

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भगवान राम ने अयोध्या की गद्दी का त्याग किया और 14 साल वनवास चले गए। सिर्फ मर्यादा के कारण भगवान राम वनवास गए थे। आज उसी मर्यादा के नाम पर अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह तुलना नहीं है, लेकिन भगवान राम के बाद केजरीवाल ने ही मर्यादा का मान रखा है।

मुख्यमंत्री का नाम अभी तय नहीं

मुख्यमंत्री के नाम के सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अभी इसके ऊपर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल मंगलवार को इस्तीफा देंगे। इस्तीफा मंजूर होते ही विधायक दल की बैठक होगी। विधायक दल की बैठक में नेता चुना जाएगा। वह फिर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इस्तीफे को लेकर भाजपा के आरोपों पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री को इजाजत थी कि जो फाइलें एलजी के पास जानी है, वह साइन कर सकते है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सत्ता में जब से आए हैं तब से लेकर अब तक पाबंदियां ही रही है, लेकिन पाबंदियों में जो काम कर ले वह अरविंद केजरीवाल है। भाजपा बहुत परेशान है क्योंकि भाजपा की सोच जहां खत्म होती है वहां से केजरीवाल की सोच शुरू होती है। भाजपा नेता सपने में भी नहीं सोच सकते हैं कि कोई आदमी सत्ता का त्याग सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें