नर्सरी दाखिला : ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए कल निकलेगा ड्रॉ
नई दिल्ली में निजी स्कूलों में 2025-26 के शैक्षणिक सत्र के लिए ईडब्ल्यूएस छात्रों के दाखिले का कंप्यूटरीकृत ड्रॉ बुधवार को निकाला जाएगा। चयनित छात्रों की सूची निदेशालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।...

नई दिल्ली, संवाददाता। राजधानी में निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए बुधवार को कंप्यूटरीकृत ड्रॉ निकाला जाएगा। दस्तावेज की जांच और अंतिम दाखिला तिथि ड्रॉ के बाद बताई जाएगी। दाखिले की सूचना अभिभावकों को उनके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी। चयनित छात्रों की सूची निदेशालय की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। अभिभावकों को दस्तावेज में आधार कार्ड, पासपोर्ट के आकार की फोटो, आवासीय प्रमाण पत्र देना जरूरी है। साथ ही, वंचित समूह (डीजी) और विशेष आवश्यकता वाले छात्रों (सीडब्ल्यूएसएन) के लिए 25 फीसदी सीटों पर दाखिले होंगे। इसमें लगभग 40 हजार सीटों पर प्रवेश होने हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।