Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Police Uncover Vehicle Theft Gang 10 Arrested Including Minors

16 दोपहिया समेत 10 वाहनचोर पकड़े, चार नाबालिग भी शामिल

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी जिला एएटीएस ने एक वाहनचोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें 10 लोग पकड़े गए हैं। पुलिस ने 16 चुराए गए दोपहिया वाहनों को बरामद किया, जो दिल्ली और उत्तर प्रदेश से चुराए गए थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता उत्तर पूर्वी जिला एएटीएस ने गत दिनों एक वाहनचोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने चार नाबालिगों समेत गिरोह के कुल 10 गुर्गों को पकड़ा है। इनकी निशानदेही पर चोरी के 16 दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं। आरोपियों ने इन्हें दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न थाना इलाकों से चुराया था। पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके नेटवर्क के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, गत 10 जनवरी को एएटीएस टीम को एक वाहनचोर के बारे में गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर एएटीएस टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से मीत नगर फ्लाईओवर के पास जाल बिछाया और पुलिस टीम तैनात हो गई। इसी बीच जांच के दौरान दो बाइक पर सवार चार संदिग्धों को पकड़ा। इनके पास वाहनों के कागजात मौजूद नहीं थे। पकड़े गये आरोपी की पहचान 20 वर्षीय अनुज व तीन नाबालिगों के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पूरी दिल्ली व यूपी से 20-25 दोपहिया चुराए हैं। बाद में इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 10 अन्य दोपहिया बरामद हुए। साथ ही दो रिसीवर दिनेश सिंह व राहुल को गिरफ्तार भी किया गया। बाद में इन आरोपियों की निशानदेही पर चार अन्य दोपहिया वाहन बरामक करने के साथ ही अन्य रिसीवरों आतिश, सोनू उर्फ सन्नी, तरुण कुमार व एक अन्य नाबालिग को पकड़ लिया गया। पुलिस इन सबसे पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें