Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Police Summons YouTubers Elvish Yadav and Bharti Singh in 500 Crore Hibox Fraud Case

500 करोड़ की धोखाधड़ी में एल्विश और भारती को समन

::तफ्तीश:: -- निवेश के नाम पर 30 हजार लोगों को फंसाया, मामले में मुख्य आरोपी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 Oct 2024 06:28 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एप्लिकेशन 'हिबॉक्स' में निश्चित मोटा मुनाफा देने के नाम पर निवेश के बहाने करीब 30 हजार लोगों के साथ 500 करोड़ रुपये की ठगी मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव और कॉमेडियन भारती सिंह समेत पांच लोगों को दिल्ली पुलिस ने तलब किया है। दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) यूनिट मामले की जांच कर रही है। इन सभी ने ‘हिबॉक्स का प्रचार किया था। पुलिस को इस संबंध में 500 से अधिक शिकायतें मिली है। मामले के मुख्य आरोपी चेन्नई निवासी शिवराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन लोगों ने निवेश करने का प्रलोभन दिया

पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक, सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत ने ऐप के जरिए निवेश का प्रलोभन दिया था। आईएफएसओ के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि हिबॉक्स एक मोबाइल ऐप है जो सुनियोजित धोखाधड़ी का हिस्सा है। इस ऐप के माध्यम से आरोपियों ने प्रतिदिन एक से पांच प्रतिशत तक के निश्चित रिटर्न का वादा किया था, जो एक महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक होता। ऐप को फरवरी 2024 में शुरू किया गया था। इसमें 30,000 से अधिक लोगों ने पैसा निवेश किया था।

शुरुआती पांच महीने निवेशकों को उच्च रिटर्न मिला

शुरुआती पांच महीने में निवेशकों को उच्च रिटर्न मिला। हालांकि, जुलाई से ऐप ने तकनीकी गड़बड़ियों, कानूनी और जीएसटी मुद्दों का हवाला देते हुए भुगतान रोक दिया था। डीसीपी ने बताया कि कथित कंपनियां उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपना कार्यालय बंद करने के बाद गायब हो गई। इस मामले में चार अलग-अलग बैंक खातों से 18 करोड़ रुपये भी जब्त किए गए हैं।

16 अगस्त को 29 शिकायतें मिली थी

16 अगस्त को इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) में हिबॉक्स ऐप के खिलाफ 29 पीड़ितों की शिकायतें मिलीं। इसके बाद आईएफएसओ ने 20 अगस्त को भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की। इसके बाद पुलिस को 500 से अधिक शिकायतें मिलीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें