दो महीने की अगवा बच्ची को मुक्त कराया
नई दिल्ली जिला पुलिस ने मंदिर मार्ग से अगवा हुई दो महीने की बच्ची को यूपी के टुंडला से बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बच्ची के अलावा चार अन्य बच्चों को भी सुरक्षित...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली जिला पुलिस ने मंदिर मार्ग इलाके से अगवा हुई दो महीने की बच्ची को यूपी के टुंडला से बरामद कर लिया है। इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि बच्ची के अलावा चार अन्य बच्चों को भी बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को मंदिर मार्ग इलाके में गोल मार्केट स्थित बंगला साहिब रोड से दो माह की बच्ची के लापता होने की सूचना मिली। बच्ची के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया तो इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच आरंभ की। जांच के दौरान, पुलिस टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर एक महिला की पहचान की। इसके बाद महिला द्वारा इस्तेमाल किए गए रूट का पता लगाने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण किया गया। इस दौरान रास्ते में एक पुरुष को भी महिला के साथ देखा गया। पुलिस ने आरोपी पुरुष को शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर तलाशी लेने के बाद पकड़ लिया। इसकी पहचान कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में रहने वाले एक मूक-बधिर रुधिर के रूप में की गई। इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इसकी जानकार महिला अनीता देवी उर्फ नीतू धर दबोचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।