Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Police Officer Kiran Pal Murdered by Criminals During Patrol in Govindpuri

पूछताछ करने पर सिपाही किरन को बदमाशों ने मौत के घाट उतारा

::बेखौफ बदमाश:: --सीसीटीवी फुटेज में भागते दिखे तीन बदमाश, पुलिसकर्मी की हत्या से इलाके में

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Nov 2024 08:18 PM
share Share

नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता। गोविंदपुरी इलाके में शनिवार सुबह गश्त के दौरान दिल्ली पुलिस के सिपाही किरन पाल की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें आरोपी वारदात के बाद भागते दिखाई दे रहे हैं। प्राथमिक छानबीन में पुलिस को पता चला है कि शनिवार तड़के तीन युवक गली संख्या 13 के पास खड़े थे। गश्त कर रहे किरन पाल ने शक होने पर उनसे पूछताछ की तो वे झगड़ा करने लगे। किरण पाल ने जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी। क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त आयुक्त संजय भाटिया ने बताया कि सिपाही की हत्या के मामले की जांच में पुलिस की कई टीमें जुटी थीं। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें पता चला कि इनमें से एक आरोपी दीपक है। यह भी पता चला कि वह कालकाजी इलाके में मिल सकता है। एसीपी उमेश बड़थ्वाल की टीम को सूचना मिली कि एक हमलावर गोविंदपुरी डीडीए फ्लैट इलाके में छिपा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे आत्मसमर्पण के लिए बोला तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी। इस पर पुलिस ने भी आत्मरक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह गिर गया। पुलिस टीम ने उसे काबू कर अस्पताल में भर्ती कराया। अब पुलिस दो अन्य फरार साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों फरार बदमाशों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

सुबह उठने पर वारदात का पता चला

पुलिस के अनुसार वारदात के समय लोगों को इस घटना की जानकारी नहीं मिली। जब सुबह लगभग 5.30 बजे लोग घर से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि वर्दी में पुलिसकर्मी खून से लथपथ हालत में पड़ा है। तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर सिपाही की बाइक गिरी हुई थी। सूचना मिलते ही मौके पर जिले के कई आला अधिकारी पहुंच गए। किरण के पेट और छाती पर धारदार हथियार से वार किए गए।

दहशत में हैं लोग

सिपाही की हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। यहां स्थानीय लोग इस बात से हैरान हैं कि इस जगह पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब बदमाशों पर लगाम लगाने वाले पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला हो रहा है तो ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा कैसे होगी। शनिवार दोपहर बाद एम्स स्थित शवगृह से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अस्पताल में किरन पाल का बड़ा भाई सोनू, मामा अमरपाल और कालीचरण सहित कई अन्य रिश्तेदार पहुंचे।

पुलिसकर्मी ने दी सूचना

किरन के भाई सोनू ने बताया कि उसे शनिवार सुबह 9.30 बजे गोविंदपुरी थाने से वारदात की सूचना मिली। पुलिसकर्मियों ने कॉल कर बताया कि उसके भाई किरन पाल को किसी अपराधी ने चाकू मार दिया है और उसकी मौत हो गई है। इसका पता चलते ही उसने अपने परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी। आननफानन में सभी गोविंदपुरी थाने पहुंचे जहां उन्हें पूरे मामले का पता चला।

इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग

वारदात के बाद दहशत में आए स्थानीय लोगों ने इलाके में पुलिसकर्मियों की संख्या एवं गश्त बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि सुरक्षा के लिए इलाके में गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। उनका आरोप है कि पूरे इलाके के आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों, आराजक तत्वों और अपराधियों का गुरु रविदास मार्ग एवं 13 नंबर गली के बाहर रोज जमावड़ा लगता है। पास की झुग्गियों में रहने वाले कुछ बदमाश देर रात तक यहां एकत्रित रहते हैं और हो हल्ला करने के साथ माहौल बिगाड़ते हैं।

अवैध रेहड़ियों के खिलाफ रोष

स्थानीय लोगों का आरोप है कि अपराधियों के एकत्रित होने का सबसे बड़ा कारण गली संख्या 13 के बाहर तिराहे पर देर रात तक लगने वाली रेहड़ियां हैं। यहां देर रात तक अंडे, मोमोज, चाय, सिगरेट आदि की रेहड़ियां लगी रहती हैं। ऐसे में रात के समय में निकले अराजक तत्व यहां देर रात तक जुटे रहते हैं। लोगों का दावा है कि यहां पर कुछ लोग नशीले पदार्थ भी रखते हैं और इसकी वजह से भी आराजक तत्वों का जमावड़ा लगता है।

पुलिस आयुक्त ने श्रद्धांजलि दी

किरन पाल का शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार शाम को सरिता विहार डीसीपी कार्यालय लाया गया। यहां पर पुलिस अधिकारियों की ओर से किरन के शव को श्रद्धांजलि दी गई। खुद पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा भी यहां श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। इसके बाद परिवार के सदस्य शव को बुलंदशहर स्थित अपने गांव ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें