आचार संहिता लागू होने के बाद 56 गिरफ्तार, 10 लाख बरामद
पूर्वी जिला पुलिस ने आचार संहिता लागू होने के बाद विशेष अभियान शुरू किया है। पुलिस ने अब तक 18 नशा तस्करों, 13 अवैध शराब तस्करों और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध...
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता पूर्वी जिला पुलिस ने आचार संहिता लागू होने के बाद इलाके में आराजकता को रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि जिला पुलिस ने अब तक नशा तस्करी करने वाले 18, अवैध शराब की तस्करी में 13, आर्म्स एक्ट में 12 व अन्य 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, तीन कारतूस, 13 चाकू, 0.261 ग्राम स्मैक/हेरोईन व अवैध शराब के 8,238 पव्वे बरामद किए हैं। तस्करी व अन्य वारदातों में इस्तेमाल 15 वाहन जब्त किए हैं। इसके अलावा पिकेट चेकिंग के दौरान 10 लाख नकद जब्त किए गए और कुल पंजीकृत 975 हथियार जमा किए गए हैं। वहीं, सार्वजनिक स्थलों पर नशा करने व अन्य में सैकड़ों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।