आप विधायक और कार्यालय स्टाफ को दोबारा नोटिस जारी
दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के मामले में आप विधायक मोहिंदर गोयल और उनके स्टाफ को फिर से नोटिस दिया है। पुलिस का कहना है कि विधायक को पहले नोटिस नहीं मिला था। हाल ही में...
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस ने रविवार को अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के मामले में आप विधायक मोहिंदर गोयल और उनके कार्यालय स्टाफ को दोबारा नोटिस दिया है। नोटिस देकर पुलिस ने उन्हें पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है। पुलिस का कहना है कि मामले में विधायक की ओर से नोटिस न मिलने की बात कही गई थी, जिसके बाद दूसरी नोटिस दी गई है। पुलिस सूत्र ने बताया कि दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों व उनके लिए फर्जी कागजात बनाने वाले गैंग की गिरफ्तारी के बाद उसी मामले की जांच में आप विधायक के ऑफिस स्टाफ को नोटिस दिया गया है। गौरतलब है कि गत माह दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशियों के फर्जी कागजात बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। साथ ही अवैध रूप से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रह रहे बांग्लादेशियों समेत कुल 12 लोगों को गिरफ्तार भी किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसी मामले में फर्जी कागजात बनाने वाले रोहिणी से पकड़े गए गिरोह के साथ विधायक के ऑफिस स्टाफ के मिले होने की बात सामने आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।