Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Police Issues Notice to Rhea Chakraborty and Bharti Singh in 500 Crore Fraud Case

रिया चक्रवर्ती, भारती और उनके पति को नोटिस

पांच सौ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में नोटिस नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 Oct 2024 01:20 AM
share Share
Follow Us on

पांच सौ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में नोटिस नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली पुलिस ने ऐप के जरिए 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, 'कॉमेडियन' भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को नोटिस जारी कर जांच में शामिल होने के लिए कहा है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को दावा किया था कि उसने एक मोबाइल एप्लीकेशन 'हाइबॉक्स' से जुड़े घोटाले का भंडाफोड़ किया है। इस ऐप के जरिए कथित तौर पर लोगों को अधिक मुनाफा देने का वादा करके निवेश करने को कहा जाता था। शिकायतों के अनुसार, सोशल मीडिया पर 'इंफ्लुएंसर्स' और 'यूट्यूबर्स' भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, अमित और दिलराज सिंह रावत समेत नौ लोगों पर ऐप का प्रचार करने और इसमें निवेश करने का लालच देकर लोगों को ठगने का आरोप है। मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि रिया चक्रवर्ती भी उन लोगों में शामिल थीं, जिन्होंने ऐप का प्रचार किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें