Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Police Investigates AAP MLA s Staff in Fake Documents Gang Involving Illegal Bangladeshis

आप विधायक के ऑफिस स्टाफ को नोटिस

दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के मामले में आप विधायक महेंद्र गोयल के ऑफिस स्टाफ को पूछताछ के लिए नोटिस दिया है। पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया था जो फर्जी कागजात बनाता...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Jan 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on

--- फर्जी कागजात वाले गिरोह को लेकर पूछताछ में शामिल होने को कहा नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के मामले में आप विधायक महेंद्र गोयल के ऑफिस स्टाफ को नोटिस देकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों व उनके लिए फर्जी कागजात बनाने वाले गैंग की गिरफ्तारी के बाद उसी मामले की जांच में आप विधायक के ऑफिस स्टाफ को नोटिस दिया गया है और मामले में उनका जवाब मांगा गया है।

गौरतलब है कि गत माह दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशियों के फर्जी कागजात बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। साथ ही अवैध रूप से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रह रहे बांग्लादेशियों समेत कुल 12 लोगों को गिरफ्तार भी किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसी मामले में फर्जी कागजात बनाने वाले रोहिणी से पकड़े गए गिरोह के साथ विधायक के ऑफिस स्टाफ कर्मचारी के मिले होने की बात सामने आई है। मामले में फर्जी भारतीय पहचान पत्र के साथ दिल्ली में रह रहे उन बांग्लादेशियों के पहचान पत्रों व आधार कार्ड को बनाने में पते की पुष्टि के लिए इस्तेमाल कुछ सहयोगी कागजातों को उक्त विधायक कार्यालय से जारी किया गया था। यह भी दावा है कि इन कागजातों में से कुछ पर विधायक के हस्ताक्षर मिले हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें