Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Police Encounter Main Accused Rocky Shot Dead in Kiran Pal Murder Case

सिपाही किरन हत्याकांड के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया

::शिकंजा:: -- ओखला इलाके में बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई -- मामले में दो

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Nov 2024 04:42 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिपाही किरन पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी उर्फ राघव को शनिवार देर रात ओखला इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने इसके पास से .32 बोर की पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में दो आरोपी कृष और दीपक को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। मामले में एक आरोपी दीपक को क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद दबोचा था, जबकि दूसरे बदमाश कृष को स्थानीय पुलिस ने पकड़ा है। तीसरा आरोपी रॉकी फरार चल रहा था। इसे देर रात पुलिस ने मार गिराया। दरअसल, घटना के बाद से ही तीनों बदमाशों की दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीमें तलाश कर रही थी। इसमें से दो को तो पकड़ लिया गया था, लेकिन सिपाही को चाकू मारने वाला तीसरा बदमाश फरार था। जांच में जुटी स्पेशल सेल की टीम को शनिवार देर रात पता चला कि तीसरा बदमाश संगम विहार के डी ब्लॉक का निवासी राघव उर्फ रॉकी है। इसके बाद पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए आधी रात को ही उसके ठिकाने पर पहुंची। इस दौरान आरोपी को आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया, लेकिन इसने पुलिस टीम पर बेहद करीब से गोली चला दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जो रॉकी को लगी। जख्मी हालत में उसे ओखला में स्थित ईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

रॉकी ने ही हमला किया था

पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने रॉकी के बारे में जानकारी मुहैया कराई थी। साथ ही यह भी बताया था कि उसने ही सिपाही किरन पाल पर हमला किया था। तभी से पुलिस रॉकी की तलाश में जुटी थी।

गश्त के दौरान हुई थी सिपाही की हत्या

मूल रूप से यूपी के बुलंदशहर निवासी सिपाही किरन पाल की गोविंदपुरी थाने में तैनाती थी। शनिवार तड़के वह गश्त पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने इलाके में गली नंबर-13 के पास तीन लोगों को देखा तो उनसे वहां आने का कारण पूछा। इस बात पर ही तीनों से उनका विवाद हो गया और आरोपियों ने सिपाही पर चाकू से हमला कर दिया। सुबह लोग सोकर उठे तो उन्हें गली नंबर-13 में मुख्य चौराहे के पास सिपाही खून से लथपथ हालत में दिखा। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद तीन आरोपियों की पहचान की और एक-एक कर तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें