हैवानियत: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की सिर पर ईंट मारकर हत्या
रोहिणी इलाके में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की सिर पर ईंट आदि से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 26 साल के दिनेश कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों...
रोहिणी इलाके में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की सिर पर ईंट आदि से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 26 साल के दिनेश कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं शाहबाद डेरी पुलिस हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह रोहिणी सेक्टर 26 स्थित द्वारकाधीश सोसायटी के सामने खाली प्लाट स्थित उपलों पर युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई मिली थी। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। मृतक के सिर पर ईंट या पत्थर से वार किया गया था। चूंकि मृतक के पास कोई पर्स या मोबाइल नहीं मिला था इसलिए गुरुवार को शव की पहचान नहीं हो पाई थी। शुक्रवार सुबह पुलिस ने मृतक की पहचान दिनेश के तौर पर की। फिर आगे की कार्रवाई शुरू की।
दस मिनट में आने की बात कही थी
जांच में मालूम हुआ कि दिनेश अविवाहित थे। वह अपनी मां राजकुमारी देवी एवं बहन के साथ रोहिणी सेक्टर स्थित फ्लैट में रहते थे। वहीं बड़ा भाई लोकेश भी परिवार के साथ पास में ही रहते हैं। दिनेश फिलहाल ट्रैफिक पुलिस के पार्लियामेंट सर्कल में तैनात थे। परिजनों के अनुसार बुधवार को ड्यूटी से आने के बाद घर पर हाथ पैर मुहं धोया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिर अचानक ही अपनी मां से कहा कि वह दस मिनट में आ रहा है। इसलिए वह ट्रैक सूट में घर से निकला और अपना पर्स एवं मोबाइल भी घर पर छोड़ दिया। जब देर होने लगी तो मां ने मोबाइल पर फोन करना चाहा लेकिन वह तो घर पर ही था। परिजनों ने आसपास के दोस्तों एवं साथियों से दिनेश के बारे में पूछा। लेकिन नतीजा सिफर रहा।
घर से डेढ़ किमी दूर मिली थी लाश
दिनेश की लाश जिस जगह मिली थी वह घर से मात्र डेढ़ किमी की दूरी पर था। दिनेश की लाश उपलों पर पड़ी हुई थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिनेश टहलते हुए घर से निकला था। पुलिस को शक है कि किसी ने दिनेश को घर से बुलाया था। अब पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है। अभी तक इस मामले में आपसी रंजिश से लेकर लूटपाट के कोणों के तहत पुलिस जांच कर रही है। साथ ही दिनेश के काल डिटेल्स एवं सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा ऐसा शख्स जिसने झपटमारी कर खोल ली ज्वैलरी की दुकान
पिता की जगह पर पाई थी नौकरी
दिनेश के पिता धर्मबीर दिल्ली पुलिस में हेडकांस्टेबल थे। उनकी 2015 में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद दिनेश को अनुकम्पा के आधार पर दिल्ली पुलिस में नौकरी लगी थी। वह 2014 में कांस्टेबल के तौर पर दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे। ट्रेनिंग के बाद अधिकांश समय बटालियन और ट्रैफिक में गुजरा था। वह इस साल अप्रैल में पार्लियामेंट स्ट्रीट सर्किल में आए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।