1500 किमी तक पीछा कर महाराष्ट्र से दबोचे तीन जालसाज
-- आरोपी बैंक खाता ठगी के लिए गिरोह को उपलब्ध कराते थे -- अन्य आरोपी
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिणी पश्चिमी जिला साइबर पुलिस ने ठगी गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन जालसाजों को 1500 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद दबोचा है। इनके पास से तीन स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं। आरोपी अपने गिरोह के लोगों को ठगी में इस्तेमाल करने के लिए चालू बैंक खाते खोलकर उपलब्ध कराते थे। जांच में पता चला है कि आरोपी जांच एजेंसियों को गुमराह करने के लिए ठगी की रकम को कई बैंक खातों में घुमाते हुए इसे क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर इस्तेमाल कर लेते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान महाराष्ट्र के जलगांव निवासी 29 वर्षीय जयेश भोले, 33 वर्षीय राकेश जाधव और 25 वर्षीय हर्षवर्धन भोसले के रूप में हुई है। इनके खिलाफ एनसीआरपी पोर्टल पर पूरे देश से कुल 32 शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इनके गिरोह के एक सदस्य सिद्धेश और अन्य के बारे में जानकारी निकालने की कोशिश कर रही है।
पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि 25 जुलाई को साइबर थाने में एक शिकायतकर्ता ने 36.27 लाख की ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों की जानकारी निकाली तो पता चला कि ठगी की रकम में से 17.02 लाख महाराष्ट्र के जलगांव निवासी जयेश भोले के खाते में भेजे गए हैं। यहां से रकम पंजाब और तमिलनाडु स्थित बैंक खातों में भेजी गई है। इसके अलावा इन बैंक खातों में करीब 1.6 करोड़ से ज्यादा की रकम की लेनदेन पाई गई। इसके बाद तकनीकी टीम की मदद से आरोपी के ठिकाने का पता लगाया गया और 29 जुलाई को साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकास कुमार बुलडाक की टीम ने महाराष्ट्र के भुसवाल, जलगांव और पुणे में छापेमारी की। पुलिस ने जयेश को जलगांव स्थित उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि इसने राकेश जाधव के कहने पर बैंक खाता खोला था और खाते से जुड़े मोबाइल नंबर उसी को दे दिए थे। इसकी निशानदेही पर राकेश जाधव को भी गिरफ्तार कर लिया गया। राकेश जाधव ने पुलिस को बताया कि वह हर्षवर्धन भोसले के साथ मिलकर काम करता था। इसके बाद तकनीकी टीम की मदद से पुलिस ने हर्षवर्धन को पुणे स्थित इसके जीजा के घर से गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।