मोबाइल फोन झपटकर भाग रहे दो बदमाश धरे
नई दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिला एएटीएस ने रंगेहाथ दो बदमाशों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान राजा मिश्रा और सोहेल के रूप में हुई है। पुलिस ने इनसे दो झपटे गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं और 11 मामलों को...
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता दक्षिण पूर्वी जिला एएटीएस ने दो बदमाशों को रंगेहाथ दबोचा है। पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि इनके पास से झपटे गए दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गये आरोपियों की पहचान राजा मिश्रा उर्फ सर्किट व सोहेल के रूप में हुई है। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 11 मामलों की सुलझाने का दावा किया है।
पुलिस के मुताबिक, गत 15 जनवरी को ओखला इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान टीम को इंद्रा कल्याण विहार के पास दो संदिग्ध बाइकसवार दिखाई दिए। दोनों एक पैदल राहगीर का मोबाइल फोन झपटकर भाग रहे थे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो आरोपी मौके पर फिसल कर गिर गए। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उनकी जेब से झपटे हुए मोबाइल फोन समेत दो मोबाइल फोन बरामद हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।