Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Police Arrests Two in Jafrabad Murder Case Weapons Recovered

पिटाई का बदला लेने के लिए युवक की हत्या, दो गिरफ्तार

-- युवक के सिर में मारी थी गोली नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। जाफराबाद के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 Aug 2024 05:38 PM
share Share

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। जाफराबाद के चौहान बांगर इलाके में पिटाई का बदला लेने के लिए युवक की हत्या मामले में पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उत्तर पूर्वी जिला एएटीएस को इनके पास से दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, पांच कारतूस और स्कूटी बरामद हुई है। इनमें से एक पिस्टल और स्कूटी हत्या की वारदात में इस्तेमाल की गई थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चौहान बांगर निवासी सुहैल और ब्रह्मपुरी निवासी मेहरान के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मेहरान और रिजवान के बीच करीब दो महीने पहले झगड़ा हुआ था। इस दौरान रिजवान ने मेहरान की जमकर पिटाई कर दी थी। इसी का बदला लेने के लिए दोनों आरोपी रिजवान के पास गए। मेहरान ने रिजवान को बातों में उलझाया। इसी दौरान सुहैल ने रिजवान के सिर में गोली मार दी।

उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि रिजवान की हत्या 13 अगस्त को हुई थी। पूछताछ में पता चला कि दो अज्ञात लोगों ने गोली चलाई है। एएटीएस इंजार्ज इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ की टीम ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस टीम ने मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के अलावा संबंधित लोगों से पूछताछ की। एक फुटेज में दो संदिग्ध दिखाई दिए और उनकी पहचान के बाद लोनी रोड इलाके में योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया गया। इसी बीच दोनों स्कूटी से जाते दिखे तो उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें