डॉलर धोखाधड़ी रैकेट में शामिल दो जालसाजों को दबोचा
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने डॉलर धोखाधड़ी रैकेट में शामिल दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कम भारतीय मुद्रा के बदले ज्यादा डॉलर देने का लालच देकर लोगों से ठगी करते थे। ये दोनों आदतन अपराधी...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने डॉलर धोखाधड़ी रैकेट में शामिल दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी कम भारतीय मुद्रा के बदले ज्यादा डॉलर देने का लालच देकर लोगों से ठगी करते थे। दोनों ही आदतन अपराधी हैं और ये आरोपी दिल्ली-एनसीआर से लेकर हरियाणा, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में इस तरह से दर्जनों वारदात को अंजाम दे चुके हैं। क्राइम ब्रांच के मुताबिक उनकी टीम को इनपुट मिला कि दिल्ली-एनसीआर से लेकर हरियाणा, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में डॉलर के नाम पर जालसाजी की दर्जनों वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों ने दिल्ली के सोनिया विहार में ऐसे ही तीन लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इस बीच आरोपी नीरज उर्फ राजू और उसके सहयोगी करण के बारे में जानकारी मिली कि ये दिल्ली-एनसीआर में कहीं छिपकर रह रहे हैं और वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने इनकी लोकेशन का पता किया और गाजियाबाद के लोनी स्थित अंजलि विहार से दोनों को धर दबोचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।