Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Police Arrests Two for Selling Stolen Mobile Phones in UP and Bihar

चोरी की मोबाइल बेचने वाले दो धरे

द्वारका जिला पुलिस ने 18 सितंबर को दिल्ली से चोरी हुए मोबाइल फोन बेचने वाले दो आरोपियों, अजय कुमार और बिजेंदर को गिरफ्तार किया। उनके पास से 20 मोबाइल फोन और एक स्कूटी मिली। आरोपियों ने पिछले एक महीने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 11:14 AM
share Share

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका जिला पुलिस की एंटी-बर्गलरी सेल ने 18 सितंबर को दिल्ली से चोरी और लूट के मोबाइल को उत्तर प्रदेश और बिहार में बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों अजय कुमार और बिजेंदर के पास से 20 मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले एक माह में 60 मोबाइल यूपी और बिहार में बेच चुके हैं। दोनों आरोपी झपटमारी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों से सस्ते दामों में मोबाइल खरीदते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों के संपर्क में रहने वाले बदमाशों की पहचान कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें