Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Police Arrests Three Shooters Linked to Gangster Kapil Sangwan for Extortion and Murder

गैंगस्टर नंदू के निर्देश पर रेकी करने वाले तीन शूटर गिरफ्तार

::शिकंजा:: -- आरोपियों पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में दो

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 10:28 AM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के निर्देश पर प्रॉपर्टी डीलर सहित अन्य कारोबारियों की रेकी करने वाले तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, डकैती सहित दो दर्जन से ज्यादा मामलों में शामिल होने का आरोप है। इनकी पहचान दीपक उर्फ दाऊद, शेखर उर्फ सोनू और सचिन छिकारा के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दीपक और शेखर ने गैंगस्टर कपिल सांगवान के कहने पर उत्तम नगर, नजफगढ़ इलाके में जबरन वसूली के लिए प्रॉपर्टी डीलरों, दुकानों, शोरूम के मालिकों, ज्वैलर्स और अन्य व्यापारियों के कार्यालयों की रेकी की थी। जनकपुरी और द्वारका में जबरन वसूली के तौर पर राशि देने से इनकार करने पर इन्होंने गोलीबारी करके धमकी भी दी थी। जांच के क्रम में दीपक के बारे में पुलिस को जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने इसे द्वारका सेक्टर-9 के पास से दबोच लिया। पूछताछ में दीपक ने खुलासा किया कि वह और उसका साथी शेखर उर्फ ​​सोनू ने गैंगस्टर कपिल सांगवान के कहने पर कई कारोबारियों की रेकी की थी।

ऐप के जरिए आपस में करते थे संपर्क

पूछताछ में खुलासा हुआ कि सिग्नल ऐप के जरिए कपिल सांगवान के साथ सचिन छिकारा लगातार संपर्क में था। आरोपी दीपक को बहादुरगढ़, हरियाणा के आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था। जेल में उसकी मुलाकात गैंगस्टर सचिन छिकारा से हुई थी। जमानत पर बाहर आने के बाद उसने नंदू के निर्देश पर शूटर विकास उर्फ ​​पीके और रोहित डागर के साथ मिलकर नजफगढ़ में अपने प्रतिद्वंद्वी रोशन उर्फ ​​छोटा को गोली मार दी थी। आरोपी शेखर उर्फ ​​सोनू को हरियाणा के गांव गडोली में हरियाणा पुलिस पर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। 2021 में उसने अपने साथी के साथ मिलकर झज्जर से एक स्विफ्ट कार लूटी थी। इसके बाद वह गैंगस्टर ज्योति उर्फ ​​बाबा के संपर्क में आया और उसे दिल्ली के बिंदापुर इलाके में एक स्टोर पर गोलीबारी करने का निर्देश दिया। कुछ समय बाद शेखर को इस मामले में स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया। जमानत पर बाहर आने के बाद वह साहिल उर्फ ​​पोली के माध्यम से कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू के संपर्क में आया। नंदू ने उसे दीपक से संपर्क करने का निर्देश दिया। आरोपी सचिन छिकारा बहादुरगढ़ का रहने वाला है। वह 2017 से मंडोली जेल में बंद है। वह अपने सहपाठी अमर उर्फ ​​भोलू के माध्यम से कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू से जुड़ा था। दिसंबर, 2015 में नंदू के जीजा की मंजीत महाल गैंग ने हत्या कर दी थी और बदला लेने के लिए नंदू और उसके साथियों के साथ मिलकर नफे सिंह उर्फ ​​मंत्री के घर में घुसकर मंत्री के पिता, मां और पत्नी को गोली मार दी थी। 2015 में, उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव में धर्मेंद्र उर्फ ​​माडू (मंत्री के सहयोगी) के भाई और पिता की दोहरी हत्या की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें