Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Police Arrests Robbery Suspect with Stolen Scooters and Knife

डकैती के मामले में फरार आरोपी को पकड़ा

नई दिल्ली में रघुबीर नगर पुलिस ने 17 सितंबर को डकैती के आरोपी तनु उर्फ कुणाल को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो चोरी की स्कूटी और चाकू मिला है। आरोपी पर पहले से 14 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने संदिग्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 11:21 AM
share Share

डकैती के मामले में फरार आरोपी को पकड़ा नई दिल्ली, व.सं.। रघुबीर नगर पुलिस चौकी में तैनात स्टाफ ने 17 सितंबर को डकैती के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी तनु उर्फ कुणाल के पास से दो चोरी की स्कूटी और चाकू बरामद हुए हैं। आरोपी पर 14 मामले दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि एसआई सुदीप पुनिया, एएसआई संतोष और हेडकांस्टेबल सुरेन्द्र की टीम इलाके में गश्त कर रहे थे। रात करीब 1:30 बजे एक स्कूटी चालक को संदिग्ध परिस्थिति में रोड नंबर 29 की ओर जाते देख कर रुकने का इशारा किया। आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे स्कूटी के साथ दबोच लिया।

-----------------------------------------------------

वाहन चोर गिरफ्तार, एक स्कूटी बरामद

नई दिल्ली, व.सं.। तिलक विहार पुलिस चौकी में तैनात स्टाफ ने 17 सितंबर को एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिवम उर्फ ​​गूंगा के पास से चोरी की स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि एसआई नरेश कुमार, हेडकांस्टेबल धर्मवीर और कांस्टेबल सुरेन्द्र तिलक विहार में गश्त कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि मनोहर नगर गुरुद्वारा के पास एक वाहन चोर आने वाला है। पुलिस ने ट्रेप लगाकर आरोपी को दबोच लिया।

----------------------------------------------

अवैध शराब के साथ दो तस्कर पकड़े

नई दिल्ली, व.सं.। वसंत कुंज पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने 17 सितंबर की देर रात दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों विनोद और शिवम सैनी के पास से एक कार और अवैध शराब बरामद की 41 पेटी बरामद हुई है। पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह की टीम 17 सितंबर को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने बंगाली बस्ती, रंगपुरी के पास से कार से आ रहे विनोद और शिवम सैनी को जांच के लिए रोका। इसके बाद कार से अवैध शराब बरामद हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें