रंगदारी के लिए गोलियां बरसाने वाला बदमाश धरा
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रंगदारी के लिए नांगलोई और अलीपुर में गोलियां बरसाने वाले बदमाश रामनिवास को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे शाहबाद डेयरी खेड़ा नहर के पास घेर लिया। आरोपी पर 10...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रंगदारी के लिए नांगलोई और अलीपुर इलाके में गोलियां बरसाने वाले बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को शाहबाद डेयरी खेड़ा नहर के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के हत्थे चढ़ा रामनिवास पर 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। नांगलोई में बदमाशों ने शोरूम में एक नोट भी छोड़ा था, जिस पर गैंगस्टर जतिंदर मान उर्फ गोगी और कुलदीप फज्जे का नाम लिखा था। दोनों घटनाओं को तीन घंटे के भीतर ही अंजाम दिया गया था। स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को शाहबाद डेयरी खेड़ा नहर इलाके के पास घेर लिया था। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी उन तीन बदमाशों में शामिल है, जिन्होंने जबरन वसूली के लिए नांगलोई और अलीपुर में एक शोरूम तथा एक कार्यालय के बाहर फायरिंग कर दिल्ली में दहशत फैलाई थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से पुलिस को एक बाइक और दो पिस्टल बरामद हुए हैं। रामनिवास के दो अन्य साथियों आकाश राठौर और एक किशोर को क्राइम ब्रांच ने छह नवंबर को दबोचा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।