Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Police Arrests Notorious Gangster After 11 Years on the Run

मकोका मामले में 11 साल से फरार आरोपी को दबोचा

पकड़ा गया आरोपी सरफराज उर्फ ​​सन्ना दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान में 12 से अधिक मामलों में था शामिल

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 12:23 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मकोका के एक मामले में 11 साल से फरार चल रहे एक मेवाती बदमाश को यूपी के टुंडला टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी सरफराज उर्फ ​​सन्ना हरियाणा के नूह का रहने वाला है। इसपर दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान में हत्या, डकैती, लूटपाट सहित 12 मामलों में शामिल होने का आरोप है। स्पेशल सेल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि फरार बदमाश सरफराज उर्फ ​​सन्ना के बिहार के गया इलाके में छिपकर रह रहा है। सूचना के आधार पुलिस की एक टीम को इसके पीछे लगाया गया था यह टीम उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। इस दौरान यह पता चला कि वह यूपी के फिरोजाबाद इलाके में टुंडला टोल प्लाजा के पास ट्रक में सवार होकर आने वाला है। इसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने धर दबोचा।

सरफराज उर्फ ​​सन्ना खूंखार मेवाती गैंगस्टर सल्ली गिरोह का सदस्य है। यह गिरोह हथियार की नोक पर राजमार्गों पर महंगी वस्तुओं से लदे ट्रैक्टरों, कंटेनरों और ट्रकों को रोककर उनके ड्राइवरों और सहायकों को अगवा कर उनके ट्रकों को लूटने के बाद उन्हें छोड़कर फरार हो जाते थे। पुलिस सरगना सल्ली समेत इसके 15 सहयोगियों को पहले ही मकोका और अन्य मामलों में गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन सरफराज उर्फ ​​सन्ना भूमिगत हो गया था। वह अपने और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें