नौ लाख रुपये की लूट मामले में बदमाश धरा
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कश्मीरी गेट में हुई नौ लाख रुपये की लूट के मामले में आरोपी रोहित उर्फ नंदन को गिरफ्तार किया है। वह यूपी के लोनी का रहने वाला है और पिछले आठ सालों से चोरी और लूटपाट जैसे...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Jan 2025 04:09 PM
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कश्मीरी गेट इलाके में हुई नौ लाख रुपये की लूट के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी रोहित उर्फ नंदन यूपी के लोनी का रहने वाला है। आरोपी पिछले आठ सालों से चोरी, लूटपाट और आर्म्स एक्ट जैसे आपरााधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है। इसपर पांच मामलों में शामिल होने का आरोप है। 27 नवंबर को सचिन नाम के शख्स के साथ नौ लाख रुपये की लूटपाट हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।