Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Police Arrests Mobile Thief Using CCTV Footage Stolen Phones Recovered

बुजुर्ग का बैग झपटने के बाद सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा बदमाश

दक्षिणी जिले की एएटी ने एक 20 वर्षीय युवक अरुण को गिरफ्तार किया है, जिसने एक बुजुर्ग महिला से मोबाइल फोन और बैग छीना था। आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन और दो चोरी के स्कूटी बरामद हुए हैं। पुलिस ने यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Nov 2024 05:42 PM
share Share

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता दक्षिणी जिले की एएटीएस ने बुधवार को एक बुजुर्ग से मोबाइल फोन झपटने वाले बदमाश को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया है। उसके पास से झपटे गए तीन मोबाइल फोन और चोरी के दो दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं। उसकी पहचान इंद्रपुरी निवासी 20 वर्षीय अरुण के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पांच मामले सुलझाने का दावा किया है।

पुलिस उपायु्क्त अंकित चौहान ने बताया कि सादिक नगर निवासी 68 साल की बुजुर्ग बैंक से घर जा रही थी। तभी ट्रांजिट कैंप, हुडको पैलेस के पास स्कूटी सवार उनका बैग झपट कर फरार हो गया। बैग में 40 हजार नकद और उनका मोबाइल फोन रखा था। उनकी शिकायत पर डिफेंस कॉलोनी पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए वारदातस्थल के आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई जहां से संदिग्ध की पहचान हुई और पुलिस ने इंदरपुरी इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर झपटे गए तीन मोबाइल फोन और चोरी के दो दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला कि वह नशे का आदी है और पहले से दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें