Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Police Arrests Man for Fraud Using Google to Scam Loan Agents

डिजिटल प्लेटफॉर्म से फोन नंबर लेकर कनॉट प्लेस में ठगी, धरा

::शिकंजा:: -आरोपी शख्स बीमा-लोन लेने के लिए एजेंट से बात कर रेस्तरां में मिलने के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Sep 2024 11:13 AM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कनॉट प्लेस पुलिस ने गूगल से बीमा-लोन एजेंट का फोन नंबर लेकर उनसे ठगी करने वाले एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 43 वर्षीय जसबिंदर सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ठगी के चार फोन बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार, लोन एजेंट ने कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका फोन एक शख्स बात करने के बहाने लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली और एसएचओ संजीव कुमार की टीम ने जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के फोन की टेक्निकल सर्विलांस के जरिए तलाश की जा रही थी। इस बीच गुरुवार को सूचना मिली कि फोन लेकर भागने वाला शख्स कनॉट प्लेस आया हुआ है। इसके बाद टीम ने जसबिंदर को एक रेस्तरां के पास से दबोच लिया।

पटियाला से ठगी करने आया

जसबिंदर पटियाला का रहने वाला है। कारोबार में घाटा होने की वजह से आर्थिक स्थिति खराब हो गई। फिर वह पत्नी के साथ मिलकर ठगी करने लगा। वह कुछ दिन पहले ही दिल्ली आया था। आरोपी ने बताया कि वह गूगल से लोन-बीमा एजेंट का नंबर लेकर उन्हें बात करने के लिए बुलाता था। फिर रेस्तरां में बीमा-लोन की शर्तें आदि जानने के बाद कागजी दस्तावेज पूरे कराने लगता। इसी दौरान जसबिंदर फोन पर बात करते समय बैटरी खत्म होने का बहाना बनाता। इसके बाद बात करने के लिए एजेंट का मोबाइल फोन लेकर फरार हो जाता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें