Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Police Arrests Fugitive Murderer 15 Years After Crime

हत्या के 15 साल बाद बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 15 साल बाद स्वरूप नगर में हुई हत्या के मामले में आरोपी अहमद अली को पकड़ा है। वह बिहार के दरभंगा का रहने वाला है और पश्चिम बंगाल के हल्दिया में छिपा हुआ था। आरोपी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 12:06 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने स्वरूप नगर इलाके में हुई हत्या के एक मामले में वांछित बदमाश को 15 साल बाद दबोचा है। पकड़े गए आरोपी को अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था। पुलिस से बचने के लिए वह अपना नाम-पता बदलकर रह रहा था। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी अहमद अली मूल रूप से बिहार के दरभंगा का रहने वाला है। वर्तमान में वह पश्चिम बंगाल के हल्दिया में रह रहा था। क्राइम ब्रांच के मुताबिक वर्ष 2009 में 26 अक्तूबर को शिकायतकर्ता मोहम्मद इशरार, मोहम्मद जुबेर और भोला शंकर स्वरूप नगर इलाके में मिठाई की दुकान के सामने मौजूद थे। इसी बीच आरोपी सफीजुल उर्फ ​​केंटा, अहमद, जुबेर और मेहताब वहां आए और मोहम्मद जुबेर से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे। जब मोहम्मद जुबेर ने उन्हें बताया कि उसके पास पैसे नहीं हैं तो सफीजुल उर्फ ​​केंटा, अहमद, जुबेर और मेहताब ने उसे पीटना शुरू कर दिया। अहमद, जुबेर और मेहताब ने उसे पकड़ लिया और सफीजुल उर्फ ​​केंटा ने उस पर चाकू से वार कर बुरी तरह से घायल करने के बाद फरार हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें