Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Police Arrests Fugitive Criminal After Robbery Post Bail in Murder Case

जमानत पर बाहर आकर लूटपाट करने वाला बदमाश धरा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में जमानत पर छूटने के बाद लूटपाट करने वाले भगोड़े बदमाश तरुण को गिरफ्तार किया है। उसने मंगोलपुरी में हत्या की थी और मुंडका में लूटपाट की वारदात को अंजाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 10:12 AM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में जमानत पर छूटने के बाद लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक भगोड़ा बदमाश को रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मंगोलपुरी में हत्या की थी। उसने लूटपाट की वारदात को मुंडका इलाके में अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपी तरुण उर्फ ​​खीमा उर्फ ​​सोहेल मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक का निवासी है। पुलिस के मुताबिक, 17 नवंबर 2020 को सौरभ उर्फ ​​बाबू और उसका दोस्त पीयूष उर्फ ​​चीकू पार्क से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच आरोपी तरुण अपने साथी लोकेश, नवासा, संजू उर्फ ​​टकला के साथ वहां आया और पीयूष उर्फ ​​चीकू को पकड़कर उसपर चाकू से कई वार कर फरार हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी तरुण को गिरफ्तार कर लिया था। तरुण को इस साल छह जून को उसके पिता की सर्जरी के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी और उसे दो जुलाई को आत्मसमर्पण करना था, लेकिन आरोपी ने आत्मसमर्पण नहीं किया। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर लूटपाट को अंजाम दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें