Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Police Arrests Conman Posing as Government Official Duping Over 50 Women through Matrimonial Sites

शादी का झांसा देकर महिलाओं से ठगी करने वाला धरा

::जालसाजी:: --- 50 से ज्यादा महिलाओं के साथ कर चुका है जालसाजी --- आरोपी खुद

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 12:59 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वैवाहिक साइटों के जरिए शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले बदमाश को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। 50 से ज्यादा महिलाओं से ठगी करने वाला आरोपी खुद को एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बताकर वारदात को अंजाम देता था। इसके निशाने पर हाईप्रोफाइल तलाकशुदा और विधवा महिलाएं होती थीं। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी कुछ महिलाओं से शादी कर साथ भी रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुकीम अय्यूब खान के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है। दिल्ली में वह शास्त्री पार्क इलाके में रहता है। उसने कई राज्यों में महिलाओं के साथ ठगी की है। ऐसे में विभिन्न राज्यों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने वैवाहिक वेबसाइटों पर आकर्षक विवरण के साथ फर्जी आईडी बनाकर महिलाओं को धोखा दिया है। वह जान पहचान होने के बाद महिलाओं से अपना मोबाइल नंबर साझा करता था और उन्हें लुभावनी बातों में उलझा देता था। बातचीत के दौरान महिलाओं से कहता था कि वह सरकारी अधिकारी है और पत्नी की मृत्यु के कारण पारिवारिक समस्याओं से पीड़ित है। वह इकलौती बेटी की देखभाल करने में असमर्थ है। झांसे में लेने के लिए वह महिलाओं के साथ अपनी पत्नी और बेटी की तस्वीर भी शेयर करता था। इन महिलाओं का विश्वास जीतने के लिए वह उनके परिवार के सदस्यों से मिलकर शादी के बारे में बात करता और तारीख आदि तय करता था। जब महिलाएं उसके झांसे में आ जाती तो वह रिसॉर्ट, मैरिज हॉल और होटल बुकिंग के नाम पर महिला और उसके परिजनों से पैसे लेकर चूना लगाता था।

वह शादी के नाम पर महिलाओं से नकदी, मोबाइल फोन और महंगे जेवरात भी ले लेता था। साथ ही नकदी की कमी या एटीएम के काम न करने की कहानी बनाकर उनसे रकम ऐंठ लेता था। उसने एक महिला न्यायिक अधिकारी से भी ठगी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें