Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Police Arrests 4 Robbers Including Burglars Seizes Weapons and Cash

मयूर विहार पुलिस ने पिस्टल, चाकू व ताला तोड़ने के औजारों समेत चार बदमाश दबोचे

दिल्ली पुलिस ने मयूर विहार थाना क्षेत्र में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनसे तमंचा, चाकू, ताला तोड़ने के औजार और 2700 रुपये नकद बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी साहिल, फरमान,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 05:53 PM
share Share

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता मयूर विहार थाना पुलिस ने गत सप्ताह तीन लुटेरों व एक सेंधमार समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि पुलिस को इनके पास से तमंचा, चाकू, ताला तोड़ने के औजार व 2700 नकद बरामद हुआ है। पकड़े गये आरोपियों की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी साहिल उर्फ नाटा, फरमान उर्फ ताऊ, माज और खड़गांव, मध्य प्रदेश निवासी बलबीर सिंह के रूप में हुई है। जांच में साहिल, फरमान व बलबीर पर पहले से दो-दो आपराधिक मामले दर्ज मिले हैं। बताया कि इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार (एसएचओ, मयूर विहार) की टीम ने गुप्त सूचना के बाद आरोपियों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, 17 नवंबर को मयूर विहार थाने में तमंचे व चाकू के बल पर 3500 रुपये के लूटपाट की सूचना मिली। सूचना के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल कासिफ निवासी त्रिलोकपुरी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी को एलबीएस अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने क्राइम टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया। क्राइम टीम ने मौके से जरूरी सुराग जुटाए और वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। फुटेज से चार आरोपियों की पहचान हुई जोकि त्रिलोकपुरी स्थित आशू ट्रैवल्स में घुसते और पीड़ित के साथ मारपीट करते दिखे। इसमें से एक आरोपी तमंचे की बट से पीड़ित पर हमला करता दिखाई दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर उनकी सीडीआर निकाली और स्थानीय सूत्रों की मदद से तीन आरोपियों को दबोचकर तमंचा व चाकू बरामद कर लिया।

वहीं, 12 नवंबर शाम करीब 4.30 बजे मकान संख्या 20/421, त्रिलोकपुरी में एक आरोपी लॉकर की दूसरी चाभी बनाने के लिए बुलाया गया था। लेकिन इस दौरान उसने लॉकर में रखा सारा सामान साफ कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और 16 नवंबर को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को 20 ब्लॉक, सब्जी मंडी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान बलबीर सिंह उर्फ बब्लू के रूप में हुई। इसकी निशानदेही पर नकद व औजार बरामद कर लिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें