गांजे की आपूर्ति करने वाले दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर धरे
-- 120 किलो गांजा बरामद, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रुपये है कीमत नई
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उड़ीसा से दिल्ली-एनसीआर में गांजा सप्लाई करने वाले दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को सोमवार को नरेला इलाके में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 120 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर इनके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा के सोनीपत निवासी साहब सिंह और प्रदीप कुमार शामिल हैं। क्राइम ब्रांच के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में मादक पदार्थ की आपूर्ति के बारे में सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की एक टीम को इस गिरोह के पीछे लगाया गया और टीम ने नरेला इलाके में एक ट्रक में गांजा की बड़ी खेप के साथ दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ट्रक की तलाशी लेने पर छह प्लास्टिक बैग मिले। इसमें गांजा रखा था। आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अपने संपर्क के लोगों को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने के लिए नरेला आए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।