Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Police Arrest Notorious Robber with Cash and Stolen Laptops

दो घंटे के अंदर 1.12 लाख समेत लुटेरा गिरफ्तार

दिल्ली की वसंत विहार पुलिस ने एक कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 1.12 लाख रुपये नकद और दो चोरी के लैपटॉप बरामद हुए। आरोपी राहुल उर्फ राइडर पर 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 Dec 2024 03:22 PM
share Share
Follow Us on

--- नकद के अलावा चोरी के दो लैपटॉप व अन्य सामान बरामद --- 29 वर्षीय लुटेरा दे चुका है 25 से ज्यादा वारदातों को अंजाम

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता

वसंत विहार पुलिस ने गत शुक्रवार रात एक कुख्यात लुटेरे को वारदात के दो घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। दक्षिण पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि इसके कब्जे से 1.12 लाख नकद व चोरी के दो लैपटॉप बरामद हुए हैं। पकड़े गये आरोपी की पहचान मदनगीर निवासी राहुल उर्फ राइडर के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, गत शुक्रवार को वसंत विहार थाने में मेट्रो गेट संख्या एक के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर 1.2 लाख रुपये की चोरी की शिकायत मिली। शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए आरोपी को वारदात के दो घंटे के अंदर मुनिरका मार्ग स्थित शौचालय से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसके कब्जे से उक्त रकम, दो लैपटॉप व उनके चार्जर और शिकायतकर्ता के आधार की फोटोकॉपी प्राप्त कर ली। जांच में इसके खिलाफ लूट व चोरी के 25 आपराधिक मामले दर्ज मिले। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें