42 आपराधिक मामलों में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी जिले में तीन दिनों में दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की दो स्कूटी, दो मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान राकेश और...
--- चोरी के तीन दोपहिया वाहन, दो मोबाइल फोन व चाकू बरामद नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता
पश्चिमी जिले की एएटीएस व खयाला पुलिस ने बीते तीन दिनों में 42 आपराधिक मामलों में शामिल दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि इनके पास से पुलिस को चोरी की दो स्कूटी, दो मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल व चाकू बरामद हुआ है। पकड़े गये आरोपियों की पहचान आर-ब्लॉक झुग्गी, रघुवीर नगर निवासी राकेश व सुभाष नगर निवासी शैलेंद्र कुमार उर्फ सीलू उर्फ रवि के रूप में हुई है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद छह मामलों को सुलझाने के दावा किया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, गत बुधवार को एएटीएस टीम को वाहनचोर के पंजाबी बाग ट्रांसपोर्ट नगर, रोहतक रोड पर आने की सूचना मिली। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर आरोपी वाहनचोर शैलेंद्र कुमार को चोरी की एक स्कूटी समेत दबोच लिया। जांच में इस पर 15 आपराधिक मामले दर्ज मिले। पूछताछ में इसकी निशानदेही पर चोरी की एक स्कूटी व एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद कर लिया। वहीं, गत सोमवार रात 9.50 बजे खयाला थाने की पेट्रोलिंग टीम को आर -ब्लॉक मस्जिद, रघुवीर नगर में एक संदिग्ध स्कूटी सवार दिखा। पुलिस ने उसे दबोचकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से चाकू और चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए। जांच में उसकी पहचान राकेश के रूप में हुई और उस पर 27 आपराधिक मामले दर्ज मिले। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।