तीन दोपहिया, तीन मोबाइल फोन व स्मार्टवाच समेत दो गिरफ्तार
नई दिल्ली में, दक्षिण पश्चिमी जिला एएटीएस और किशनगढ़ पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों कौशिक शर्मा और अरुण को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से तीन दोपहिया वाहन, तीन मोबाइल फोन और एक स्मार्टवॉच बरामद की।...
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता दक्षिण पश्चिमी जिला एएटीएस व किशनगढ़ पुलिस ने गुरुवार को आठ मामलों में शामिल दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान महिपालपुर निवासी कौशिक शर्मा व दिल्ली कैंट निवासी अरुण के रूप में हुई है। इनके पास से तीन दोपहिया वाहन, तीन मोबाइल फोन व स्मार्टवाच बरामद किया है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद छह मामलों को सुलझाने का दावा किया है।
पुलिस के मुताबिक, 21 नवंबर को पुलिस को दिल्ली कैंट इलाके में बादली गिरोह के वाहनचोर के मौजूद होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके के आसपास जाल बिछाया और वाहनचोर अरुण को स्कूटी समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और वाहन चुराने से पहले वह मोटरसाइकिल से रेकी करता था। इसके बाद ही वारदात को अंजाम देता था। बाद में इसकी निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई। वहीं, एएटीएस टीम ने किशनगढ़ इलाके में चोरी के एक मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी अरुण की पहचान की । इसके बाद छापा मारकर आरोपी को महिपालपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। इसकी निशानदेही पर चोरी के तीन मोबाइल फोन व एक स्मार्टवॉच बरामद कर लिया। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।