आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल बदमाश गिरफ्तार
दक्षिण पश्चिमी दिल्ली की सरोजनी नगर पुलिस ने बवाना थाने के घोषित बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र को गिरफ्तार किया। आरोपी पर पहले से आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू, चोरी की बाइक...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिण पश्चिमी जिले की सरोजनी नगर पुलिस ने मंगलवार को बवाना थाने के घोषित बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बवाना निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि आरोपी पर पहले से आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदातों में इस्तेमाल एक चाकू व चोरी की एक बाइक व एक स्कूटी बरामद हुई है।
पुलिस के मुताबिक, सरोजनी नगर थाना पुलिस ने विभिन्न स्ट्रीट क्राइम पर लगाम कसने के लिए वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों व एफआरएस कैमरों को खंगाला। इसमें जीतू की फोटो सामने आई। इसके बाद बीती देर रात सरोजिनी नगर मार्केट के पास पुलिस टीम गश्त कर रही थी। तभी आरोपी पुलिस को देखकर स्कूटी से भागने लगा। भागने के दौरान स्कूटी स्लिप हो गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो उसकी की पहचान जीतू के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की एक बाइक बरामद की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।