Delhi Police Arrest Notorious Criminal Jitu with Stolen Bike and Knife आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल बदमाश गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Police Arrest Notorious Criminal Jitu with Stolen Bike and Knife

आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल बदमाश गिरफ्तार

दक्षिण पश्चिमी दिल्ली की सरोजनी नगर पुलिस ने बवाना थाने के घोषित बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र को गिरफ्तार किया। आरोपी पर पहले से आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू, चोरी की बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 April 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिण पश्चिमी जिले की सरोजनी नगर पुलिस ने मंगलवार को बवाना थाने के घोषित बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बवाना निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि आरोपी पर पहले से आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदातों में इस्तेमाल एक चाकू व चोरी की एक बाइक व एक स्कूटी बरामद हुई है।

पुलिस के मुताबिक, सरोजनी नगर थाना पुलिस ने विभिन्न स्ट्रीट क्राइम पर लगाम कसने के लिए वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों व एफआरएस कैमरों को खंगाला। इसमें जीतू की फोटो सामने आई। इसके बाद बीती देर रात सरोजिनी नगर मार्केट के पास पुलिस टीम गश्त कर रही थी। तभी आरोपी पुलिस को देखकर स्कूटी से भागने लगा। भागने के दौरान स्कूटी स्लिप हो गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो उसकी की पहचान जीतू के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की एक बाइक बरामद की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।