Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Opposition Leader Criticizes Fee Hike in Technical Institutions

तकनीकी शिक्षण संस्थानों की फीस कम हो : विजेंद्र गुप्ता

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने तकनीकी शिक्षण संस्थानों में फीस वृद्धि पर आप सरकार की आलोचना की है। उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर फीस में कमी की मांग की है, क्योंकि बढ़ी हुई फीस के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 05:38 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने राजधानी के तकनीकी शिक्षण संस्थानों में फीस वृद्धि को लेकर आप सरकार की आलोचना की है। गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर फीस में कमी करने की मांग की है। गुप्ता ने कहा कि महंगी फीस के चलते पढ़ाई छात्रों की पहुंच से बाहर हो रही है। विजेंद्र गुप्ता ने सीएम को पत्र लिखकर तकनीकी शिक्षण संस्थानों में फीस का मुद्दा उठाया है। गुप्ता ने कहा कि बीटेक जैसे पाठ्यक्रमों की वार्षिक फीस 2018-19 के 1,51,000 रुपये से बढ़कर 2023-24 में 2,36,700 रुपये हो गई है। फीस में इस बढ़ोतरी के कारण छात्रों ने दिल्ली सरकार के शिक्षण संस्थानों से किनारा करना शुरू कर दिया है। छात्रों की संख्या घट रही है। उन्होंने कहा कि बीए और बीकॉम जैसे पाठ्यक्रम की फीस भी बढ़ाई गई है। दिल्ली विश्वविद्यालय में सामान्य पाठ्यक्रम की औसत फीस 15 हजार वार्षिक है तो दिल्ली सरकार के संस्थानों में यह 70 हजार तक पहुंच गई है। होस्टल फीस में भी इजाफा हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें